शैलेन्द्र सिन्हा,दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाह रहे है की महिला हिंसा आज भी बदस्तूर जारी है.इसमें एक महिला बता रही है की कैसे महिला हिंसा किया जाता है तथा प्रताड़ित किया जाता है इनका कहना है की दुमका जिले में महिला हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रही है.एक छात्र जो मेट्रिक में पढ़ती है उसका अपहरण कर लिया गया.एक महिला को डायन प्रताड़ना के आरोप में मारा पिटा गया,दहेज़ प्रताड़ना के मामले में पति तथा ससुराल वाले के लिए प्रथिमिकी दर्ज की गयी.दुमका के कुसुम्दी गांव की है जिसमे मिंटी देवी ने अपने पति तथा ससुराल वालो पर दहेज़ की मांग तथा मार पीट का आरोप दर्ज कराया।आसनसोल की एक महिला को घर में घुस कर गंभीर रूप से मारा पीटा गया तथा जख्मी किया गया.इस तरह हर दिन महिलाओ के साथ कुछ न कुछ सुनने को मिलता है तथा महिला के साथ हिंसा की वारदात बढती ही जा रही है,कानून के रहते भी महिला सुरक्षित नहीं है इस तरह महिला अपने अप को एक दरी हुई महसूस करती है वह जितना आगे बढ़ कर काम करना चाहती है पर अज भी उसे डर रहता है की कही भी जाए अकेले तो हमारे साथ कुछ हादसा हो सकता है तथा वह दर के साथ आगे नहीं बढ़ पा रही है.उसे प्रोत्साहित किया जाता है आगे बढ़ने के लिए पर महिला हिंसा के कारण वह आगे नहीं बढ़ प् रही है.