झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला के चास प्रखंड से मिथलेश कुमार महतो ने झारखंड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि चास प्रखंड के अंतर्गत चास,बाईपास रोड,गरगा नदी,जोधाडीह मोड़,सेक्टर-1,सेक्टर-2, सेक्टर-3,सेक्टर-4 इत्यादि क्षेत्रों में कचड़ा का ढ़ेर बिखरा पड़ा है। एक ओर जहाँ प्रधानमंत्री जी के द्वारा स्वछ भारत अभियान चलाया जा रहा है, तो वहीँ दूसरी ओर सड़कों पर हर जगह कचड़े का पहाड़ बना हुआ है।इससे यह साफ़ झलकता है की हर क्षेत्र में स्वछ भारत अभियान को सफल नहीं बनाया जा रहा है। प्रत्येक वर्ष सरकार स्वच्छता के नाम पर लाखों रूपए खर्च करती है। लेकिन जमीनी स्तर पर कोई क़ामयाबी नहीं नजर आती है। जब प्रधानमंत्री जी के द्वारा स्वछ भारत बनाए रखने पर जोर दिया जाता है, तो बड़े-बड़े पदाधिकारीगण केवल तस्वीर खिंचवाने के लिए अपने हाँथो में झाडू लिये नजर आ जाते हैं। लेकिन कुछ दिनों के बाद में स्थिति जैसा का तैसा ही नजर आता है। गंदगी का हाल केवल सड़कों पर ही नहीं बल्कि विद्यालयों में भी नजर आता है। विद्यालय में बने शौचालय की सफ़ाई करवाने के पीछे पदाधिकारियों का ध्यान नहीं है। लेकिन जब पदाधिकारियों को ऊपर से निर्देश मिलता है तब वे केवल दिखावटी के लिए साफ-सफाई कुछ दिनों तक करवाते हैं और बाद में स्थिति पहले जैसी हो जाती है। गरगा नदी की बात की जाए तो पुल के समीप ही लोग कचड़ा जमा कर देते हैं। जिससे आवागमन करने वालों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।