झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला के इचाक प्रखंड से टेकनारायण प्रसाद ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि सरकार द्वारा लोगों की सुविधा हेतु सरकारी बसों को सड़को पर उतारा गया जिससे लोग कहीं भी आने जाने के लिए धक्का-मुक्की का सामना ना करना पड़े। लेकिन आज यह देखा जा रहा है कि सरकारी बसों की स्थिति काफी जर्जर हो गई है, कई बसों की सीटों का हाल पूरी तरह बदहाल हो चूका है। सरकारी परिवहन के रूप में रांची से हज़ारीबाग की दूरी तय करने वाली कई सरकारी बसों में टिकट के पैसों का घोटाला किया जाता है। हालहीं में यह देखने को मिला कि रांची से हज़ारीबाग जा रही सरकारी बस में कूल 30 यात्री यात्रा कर रहे थे जिनमें केवल 20 यात्रियों को ही टिकट दिया गया और 10 यात्री का पैसा कंडक्टर द्वारा रख लिया गया। इस प्रकार जागरूकता के अभाव में कई यात्रियों से बसों के कंडक्टर पैसे घोटाला करने का कार्य करते हैं।