झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के चंद्रपुरा प्रखंड से नरेश महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि पूर्व मध्य रेलवे धनबाद रेलवे डिवीजन की अधीनस्त चंद्रपुरा जक्शन में समीप वर्ती गावँ निवासियों की सुविधा हेतु भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी चंद्रपुरा शाखा द्वारा 2010 से ओवरब्रिज बनाने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान धरना प्रदर्शन इत्यादि आंदोलन करती आ रही है। माकपा नेता इस्लाम अंसारी ने मोबाइल वाणी से बातचीत में कहा कि 2012 में धरना प्रदर्शन के साथ " रास्ता रोको अभियान " आंदोलन चलाया गया।जिसमे इस्लाम अंसारी,खेमलाल महतो परवीन सिंह ,अनीता देवी ,कौशल्या देवी तथा विधायक जगरनाथ महतो के ऊपर रेलवे ने मुकदमा किया। आठ वर्ष तक मुकदमा चलने के बाद सारे लोगों को बाइज़्ज़त बरी कर दिया गया। इस्लाम अंसारी ने मोबाइल वाणी को बताया कि ओवरब्रिज के निर्माण होने तक आंदोलन चलते रहेगा । वर्षों से आंदोलन चलने के बाद भी चंद्रपुरा में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य नहीं हो पाया। चंद्रपुरा से सटे दर्जनों गाँवों के ग्रामीणों ने रेल प्रशासन को ओवरब्रिज बनाने की मांग की है तथा गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चोधरी से चंद्रपुरा में ओवरब्रिज बनाने हेतु पहल करने की अपील भी की है।