झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ ज़िला के चुरचू प्रखंड से अर्जुन टुडू ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि चुरचू प्रखंड के चुरचू पंचायत के लारा ग्राम के बालीडीह टोला में सड़क की व्यवस्था नहीं है। साथ ही नदी पार करने हेतु पुल की व्यवस्था भी नहीं है,जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ती है । वे कहते हैं कि आज़ादी के 70 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक इस गांव का विकास धरा का धरा पड़ा हुआ है।ग्रामीण आज भी सड़क के अभाव में पगडंडियों के सहारा आवागमन करने को विवस हैं। इसके बावज़ूद आजतक इस समस्या पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित नहीं हुआ हैं।