गिरिडीह के जमुआ से शिव चरण जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है गिरिडीह के जमुआ प्रखंड के विद्यालय में छात्राओ को सरकार की ओर से जो साईकिल दिया जा रहा है उसमे काफी अनियमितता हो रही है, जो बच्चा सरकारी स्कूल में नही पढ़ते है उन्हें भी साईकिल दिया जा रहा है।यानि जो बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते है और उन्हें बताया जाता है की आपका नाम का साईकिल अभी नही आया है और उस बच्चा का साईकिल किसी एनी बच्चे को दे कर उनसे पैसे भी लेते है।इसलिए इन्होने गिरिडीह उपयुक्त महोदय से आग्रह करत रहे है की इस मामले में उचित कार्यवाही की जाये।