जिला चतरा,से किरण देवी ने झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से इन्होने महिला हिंसा के बारे में कहा कि महिला हिंसा तरह तरह के होते है जैसे कि शारीरिक, आर्थिक,और मौखिक हिंसा ये सारे हिंसा महिलाओ के शोषण का एक जरिया है जिससे कि महिलाओ को शारीरिक दंड दिया जाता है महिलाओ के साथ मारपीट,गाली-ग्लोज,खाना ,कपडा कि कमी और दुर्व्यवहार,व्यभिचार जैसे हिंसा का सामना करना पड़ता है और जो ऑफिसर है लोकपर्णा केंद्र के वे इस तरह कि समस्याओ को सुलझाने के लिए गाँव गाँव जाकर सभा करते है और उस सभा में अगल बगल कि महिलाये आके ऐसी समस्याओ को सुलझाते है ऐसी समस्याये अशिक्षा के कारण होते है अगर शिक्षा पर जोर दिया जाये तो ऐसी समस्याए नहीं होगी इस सभा में सास बहु का झगड़ा या पति पत्नी का झगड़ा या फिर भाई बहन का झगड़ा जैसी समस्याए आती है और सभी महिलाये मिलकर समस्या को सुलझती है जिस घर में ऐसी समस्या होती है उन्हें समझदारी से काम लेना चाहिए क्योँकि इस तरह कि समस्याये सीधे बच्चो पर असर डालती है इस लिए बच्चो कि पढ़ाई पे ध्यान देना चाहिए ना कि लड़ाई झगड़े पे