झारखंड राज्य के बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड से निर्मल महतो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि गुंजरडीह पंचायत स्थित बड़की बेड़ा में बने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा ग्रामीणों को पेयजल के लिए बनाए गए पानी टंकी लगभग 1 वर्ष से बेकार पड़ा हुआ है। यह पंचायत एक आदिवासी बहुल क्षेत्र में आता है और यहाँ लगभग 200 लोग निवास करते हैं। पानी की कमी के कारण लोगों को दूर दराज में जा कर पानी लाना पड़ता है। कई ग्रामीणों का कहना है कि गांव में मात्र एक चापाकल बना हुआ जिससे लोगों को थोड़ा बहुत पानी मिल पाता है। वहीँ वार्ड सदस्य मोतीलाल सौरेन ने बताया कि गांव में लगे 4 चापाकल में से मात्र दो चल रहे हैं बाकी खराब पड़ा हुआ। जबकि कई बार इसकी शिकायत नावाडीह बीडीओ एवं संबंधित अधिकारियों मौखिक एवं लिखित रूप से भी की गई है। लेकिन शिकायत पर एक बार भी अधिकारियों ने अपनी नजर नहीं डाली। इस क्षेत्र में सीसीएल के द्वारा निःशुल्क बिजली, पानी एवं फण्ड का पैसा दिया जाता है। लेकिन लोगों को सुविधाओं से कोशों दूर रखा जा रहा है।