झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला के जरीडीह प्रखंड से शिवनारायण महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि जरीडीह प्रखंड के गायछन्दा पंचायत में स्थानीय मुखिया की ओर से 14वें वित् आयोग से गांव -गांव में बिजली के खम्बों पर एलईडी स्ट्रीट लाइट लगवाई गयी है। ताकि इससे गांव रौशन हो सके लेकिन एलईडी बल्ब एक दिन में ही ख़राब हो गयी जिसमें से कुछ बल्ब शुरू से ही नहीं जले । बल्ब लगाते समय ग्रामीणों द्वारा बिजली मिस्त्री से एलईडी बल्ब को जला कर दिखाने की बात कही गयी थी लेकिन बिजली मिस्त्री ने बल्ब जला कर नहीं दिखाया। ग्रामीण राकेश कुमार महतो ,नरेंद्र महतो ,सर्वेक्षर महतो ,अशोक कुमार महतो आदि ने मुखिया के घर जाकर एलईडी बल्ब नहीं जलने की शिकायत की। इसपर मुखिया ने मिस्त्री को बल्ब ठीक करने की बात कही पर आज तक बिजली के खम्बों में एलईडी बल्ब शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है।