झारखण्ड राज्य के गोड्डा जिला के गांव बंधनवा से अनुजा दुबे ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि गोड्डा जिला में सरकारी स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति काफी ख़राब है। वे कहती हैं कि बंधनवा गांव में स्वास्थ्य केंद्र तो है पर वहां कोई भी इलाज की सुविधा नई है, इसलिए सही इलाज के लिए उन्हें पथरगाह जाना पड़ता है पर वहां भी स्वास्थ्य केंद्र का वही हालत है। उन्होंने बताया कि उनके पति के पाव में फलेरिया हो गया है और उनके पति को खून जाँच करने के लिए कहा गया है पर वहां के स्वास्थ्य केंद्र में खून जाँच की सुविधा न होने के करण उनके पति का इलाज रुक गया है क्यूंकि पैसे की कमी के करण निजी जाँच केंद्र में खून जाँच करने में असमर्थ है। अत: उन्होंने झारखण्ड सरकार से निवेदन की है कि सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में हर सुविधा का प्रबंध कराएं ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े |
