जिला गिरिडीह से शिवचरण कुमार ने झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि गिरिडीह,जमुवा में कोयला का तस्करी कि जा रही है और यंहा का जो पुलिश प्रसासन है बैलगाड़ी से रायल्टी वसूली करते है,सरकार से अपील है कि जो यंहा पर प्रसासन छूट दिए हुए है की कोयला ले जाने के लिए उसपर रोक लगाया जाए।