झारखण्ड राज्य के गिरिडीह ज़िला के बेंगाबाद प्रखंड से लक्ष्मण राम ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बेंगाबाद प्रखंड स्थित स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक ग़लत तरीक़े से हाज़री बना कर बहुत दिनों तक ग़ायब रहते हैं। इससे मरीज़ों को बहुत परेशानी होती हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीज़ों के जीवन के साथ खेलवाड़ किया जाता हैं। बिना सूझबूझ के ग़लत दवाई दे कर मरीज़ों का इलाज किया जाता हैं। दो से तीन दिनों में ठीक हो जाने वाली छोटी बीमारियाँ, ग़लत दवाई के सेवन से सालों तक शरीर में बरक़रार रहती हैं।इस परेशानी से परेशान हो कर मरीज़ मज़बूरन झोला छाप डॉक्टरों के पास जाने को विवश हैं। इसलिए ग्रामीणों का झारखण्ड सरकार से दरख़्वास्त हैं कि झोला छाप डॉक्टरों को अच्छे से प्रशिक्षित कर उन्हें चिकित्सक का प्रमाण दे ताकि ग्रामीण भरोसे के साथ इन चिकित्सकों से अपना इलाज़ पूर्ण रूप से करा सके। साथ ही प्रशासन को अपने स्तर से जाँच कमिटी का गठन कर उन चिकित्सकों पर कारवाही करनी चाहिए जो ग़लत हाज़री बना कर दिनों दिन तक स्वास्थ्य केंद्र से ग़ायब रहते हैं।