जिला बोकारो से जयनन्द कुमार सिंह ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि नॉन बैंकिंग के लिए निर्देशक होगे गिरफ्तार।कर्मचार्यो ने करोडो रूपये निवेश किये थे और कंपनी में लोग ताला करके भाग गए थे जिसमे दो लोगो को गिरफ्तार कर जैल भेज दिया तथा निवेशक कराने वाले को जल्द ही खोजा जाएगा और ठगे गए लोगो को जल्द ही न्याय दिलाने का परयास किया जायेगा।