दुमका से अवनीश कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की आज समाज में हर तरह से महिला घरेलु हिंसा की शिकार हो रही है, इन्होने कहा काठीकुंद में भी ऐसे बहुत से मामले है जिस में महिलाये अत्याचार का शिकार हो रही है परन्तु सबके समक्ष कहने से डरती है,महिलाये जागरूक नहीं है उन्हें कानून के बारे में जानकारी नहीं है जिससे वे अत्यआचार सहती है,महिलाये जागरूक हो और इस पर पंचायत भी कदम उठाये कैंप लगा कर इसकी जानकारी लोगो को दे,क्यो की महिलाये ही किसी भी समाज की नीव होती है जहा इनकी इज्जत करनी ही चाहिए