झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला के बिष्णुगढ़ प्रखंड से राजेश्वर महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बिष्णुगढ़ अखाड़ा चौक स्थित डाकघर में पदास्थापित पोस्ट मास्टर प्रतिदिन विलम्ब से कार्यालय पहुँचते हैं। पोस्टमास्टर के इस रवैये से कर्मी व ग्राहक दोनों वाकिफ़ हैं और ग्राहक प्रतिदिन परेशान रहते हैं। कार्यालय ज़ल्दी खुल जाने के बावज़ूद पोस्टमास्टर के विलम्ब के चलते ग्राहक अपने कार्य करवाने के लिए कतार में खड़े रहकर इंतज़ार करते रहते हैं । पोस्टमास्टर अपनी मर्ज़ी से कार्यालय में आते जाते हैं। कार्यालय के बाकि कर्मियों से पूछताछ करने पर ज़वाब में कुछ नहीं मिलता है । पोस्टमास्टर द्वारा हो रही मनमर्ज़ी की शिकायत कई बार हज़ारीबाग के प्रधान कार्यालय के डाक अधीक्षक के पास की गई है परन्तु इसका सकारात्मक असर पोस्टमास्टर के रवैये पर अब तक नहीं दिखा है। अब भी पोस्टमास्टर की मनमर्ज़ी डाकघर कार्यालय में देखने मिल रहा है ।