झारखण्ड राज्य के पोटका प्रखंड से कैलाश भगत ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कोगदा गाँव में चार सौ फीट लम्बी दूरी तक पथ निर्माण किया जाना था जिसकी लागत 535900 रूपए की थी। जर्जर स्थिति में है लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि चार सौ फीट की जगह ढ़ाई सौ फीट पथ का ही निर्माण हो सका।इस सड़क की हालत इतनी जर्जर है कि इस पर आवागमन करना काफी मुश्किल होता है।