झारखण्ड राज्य के रांची ज़िला के कांके प्रखंड से मनोज कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि रांची ज़िला में बिजली की स्थिति बेहद ख़राब अवस्था में हैं। जब तब बिजली कट जाती हैं लम्बी समय के लिए। झारखण्ड में जितने भी मंत्री गण हैं सभी के घरों में बिजली 24 घंटे उपलब्ध रहती हैं पर राज्य के आम जनता के घरों में बिजली मुश्किल से चार घंटे ही उपलब्ध हो पाती हैं। सरकार को बिजली विभाग पर ध्यान देना चाहिए।
