जिला गोड्डा से सचिदा प्रसाद ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि जो भी रासन कार्ड बना है उसे ऑन लाईन किया गया है इसमें इसमें उपयुक्त महोदय का आदेश है कि पंचायत प्रतिनिधि मुखिया समिति एवं वार्ड का निगरानी कर पंचायत में जितने भी मृतु एवं बाहरी वयक्ति कि जाँच कर कार्ड वितरण करना है।लेकिन कुछ लोग फर्जी तरीके से इंटरनेट से बीपीएल कार्ड निकाल कर गलत रूप से गरीबो के बीच 25 रुपया पैसा लेकर वितरण कर रहे है।जो किसी भी कार्य का नहीं है। अत:इसे जल्द से जल्द रोका जाए।