झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ ज़िला से टेकनारायण प्रसाद कुशवाहा झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि इचाक प्रखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम खुटरा में सौर ऊर्जा के माध्यम से लघु पेयजल स्थापित किया गया है,जो कि महीनें भर से ख़राब स्थिति में पड़ा हुआ हैं। गर्मी के मौसम में ग्रामीण पानी के लिए तरस रहे हैं। इस भीषण गर्मी में लोगों को लम्बी दूरी तय कर के पानी लाना पड़ता है । साथ ही गांव में स्थित शिव मंदिर के सामने लगी चापाकल के समीप सौर ऊर्जा से संचालित टंकी लगी हुई है। इस टंकी से मौहल्ले के क़रीब 50 से 60 घरों में पानी की आपूर्ति की जाती है। लेकिन उक्त पानी टंकी भी ख़राब अवस्था में पड़ा हुआ है जिस कारण जलापूर्ति नहीं हो पा रहा है और लोग इस समस्या से काफ़ी परेशान हैं। पानी के लिए लोग इधर उधर भटकने को मज़बूर हैं।लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि इस क्षेत्र में पानी की इतनी समस्या होने के बावजूद भी अब तक प्रशासन इस पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रही हैं।