जामतारा,कुंडहित से विजय जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है की आशमा की ओर से कृषि मेला एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया,इस कार्यक्रम में कुंडहित एवं फतेहपुर से लगभग 200 किसानो ने अलग अलग प्रकार के कृषि उत्पादो के प्रदर्शन किये,मेले में अश्मा के अलावे कस्तूरवा गाँधी आवाशीय विद्यालय के सेवा समिति द्वारा दुकाने लगाये गये थे।प्रदर्शनी में 20 फीट का लम्बा एक साथ फलो का मकई का पौधा तथा ऐसे और नये सब्जिया लोगो के लिए आकर्षक बने रहे, प्रदर्शनी में श्री विधि से खेती के लिए लोगो के साथ चर्चा किया गया,मेले में सर्वोदय सेवा समिति द्वारा दुकान लगाकर मशरूम का प्रदर्शन किया गया, अनुमंडल उद्यान समसुद्दीन के अगुयाई में कृषि विशेसज्ञो ने प्रदर्शित उत्पादो का मुन्यांकन कर उन्हें प्रेरित किया इन सभी किसानो को आशमा द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया गया।