जिला दुमका,काठीकुंड से अवनीश कुमार झारखंड मोबाईल वाणी के माध्यम से कहते है झारखण्ड में समस्याएँ ऐसी है जैसे गुलाब में काँटो और फुल समस्या के मार्ग में सबसे बड़ी है शिक्षा और बेरोजगारी आज पढ़े-लिखे बेरोजगार युवको के लिए रोजगार तथा नौकरी की जिद पारसमणि पाने के जैसा है युवा अपनी असीम प्रयासो के बावजूद नौकरी प्राप्त नहीं कर पा रहे है सर्कार नियोजन देने में तमाम श्वेकक्षा बरतने के बाद में असफलता ही हाथ लगी है जब PSC घोटाला,2011 की रद्द प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति अगस्त 2012 की उत्कार्मिक उच्च विद्यालय,शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में प्रश्न पत्र का लिक होना,2013 टेट परीक्षा में भाषा का पेंच अदि झारखण्ड सरकार की असफल नीतियो के दुष्परिणाम है ऐसे में नौकरी पाने को आशान्वित कई युवा हताश होकर गलत रास्ता अख्तियार कर लेते है अत: सरकार से अनुरोध है की जो युवा परीक्षा पास कर लेते है उन्हें नियुक्ति दिया जाये