मका,काठीकुंड से अवनीश कुमार जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है की काठीकुंड में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत जो कार्य चल रहा है उसमे काफी अनियमितता बढती जा रही है, पहले मजदूरो को 148 के जगह पर 120 मजदूरी दिया जाता था वो मजदूरी आज भी दिया जा रहा है।ग्रामीणो ने कई बार आवाज़ उठाया पर फिर भी वही हाल है।