जिला दुमका के काठीकुंड प्रखंड से कुंदन कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की लगभग ढाई महीनो से सभी कॉलेजो के कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर हड़ताल में है जिसके कारन छात्र अपने कार्य को पूरा नहीं कर पा रहे है।हाल ही में कॉलेजो में डिग्री2 की फोर्म भरने की तिथि निकली गई थी लेकिन कर्मचारियो के हड़ताल के कारन छात्र फॉर्म नहीं जमा कर पाए।अत:सरकार को इस ओर ध्यान दे कर कोई ठोस कदम उठाना चाहिए जिससे छात्रो का भविष्य बरबाद ना हो सके।