झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला से राजेश्वर महतो की बातचीत झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से लक्ष्मी कुमारी से हुई। बातचीत के दौरान लक्ष्मी कुमारी ने बताया कि वो बिष्णुगढ़ डिग्री कॉलेज में समाज शास्त्र की छात्रा हैं। वो बताती हैं कि कॉलेज का चुनाव करने से पहले यह देखना आवश्यक हैं कि संस्थान भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हो।वो पढ़ लिख कर रांची में जी.डी.ए का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं और प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद वो गरीबों व असहाय बुजुर्गों की सेवा करना चाहती हैं। लक्ष्मी कुमारी यह भी बताती हैं कि वो निम्न वर्ग से सम्बन्ध रखती हैं। उनके अनुसार उनके क्षेत्र में ही उच्च शिक्षण संस्थान जैसे मेडिकल कॉलेज,इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ इलेक्ट्रीशियन,पत्रकार ,ब्यूटिशियन आदि का भी प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए ताकि अभिभावकों को ज़्यादा ख़र्च की चिंता न करना पड़े।लक्ष्मी कुमारी के अनुसार अपने राज्य में ही रह कर उच्च शिक्षा प्राप्त करना ज़्यादा अच्छा हैं।