जामताड़ा,कुंडहित से इमामुल खान झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की कुंडहित प्रखंड में 90%किसान है और झारखण्ड के 13 वर्षो पश्चात भी यहाँ कोल्ड स्टोरेज नहीं बना है जिससे किसान इसका लाभ लेने से वंचित है और उन्हें अपने कृषि सम्बंधित समानो को औने-पौने दामो पर बेचना पड़ता है अत:किसानो द्वारा सरकार से यहाँ पर कोल्ड स्टोरेज बनाने की मांग करते है.