झारखंड राज्य के बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड से जे.एम रंगीला और इनके साथ छपरी पंचायत के उपमुखिया सूर्य नारायण महतों हैं। वे मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं, कि भूमि अधिग्रहण कानून केवल पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाएगा। इस कानून में आम आदमी के हिस्से में उपेक्षा,तीसकरण एवम अति की प्राप्ति होगी। आज विकास के नाम पर किसानों के साथ अन्याय किया जा रहा है। किसानो से उसकी जमीन लेकर और फिर थोड़ा मुआवजा देकर उन्हें चुप कर दिया जा रहा है। जिसे पा कर कोई भी किसान खुश नहीं है।
