अवनीश कुमार दुमका,काठीकुंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है कि काठीकुंड प्रखंड में प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के गोविंदपुर से साहेबगंज तक हाइवे रोड बनने में अनियमितता बरती जा रही है निर्माणाधीन कंपनी जीपीआर द्वारा बहुत ही घटिया मैटरियल का इस्तेमाल किया जा रहा है बाबा दानिनाथ मंदिर से 34 किलोमीटर तक जो भी सड़क बनाया गया है ही उखड़ने लगा है जगह-जगह पर गढ्ढे बन गए है जो दुर्घटनाये को बुला रही है अत:सरकार इस पर धयान दे.