अवनीश कुमार दुमका,काठीकुंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है कि काठीकुंड प्रखंड में प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जो कार्य निर्माणाधीन कंपनी द्वारा किया जा रहा है उसमे अनियमितता बरती जा रही है कार्य की कोई सूचना नहीं है ग्रामीणो की मजदूरी दर 148 रुपये है पर 120 ही दिए जा रहे है क्रशर से पहाड़ को काट कर सड़क पर बिछायी जा रही है ग्रामीणो द्वारा घटिया पत्थर लगाने का आरोप लगाया है.जबकि कार्य जिला परशासन के लिए किया जा रहा है.