अविनेश कुमार,दुमका काठीकुंड से बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाह रहे है कि लडकियो के लिए सप्लाई शब्द का ना करे प्रयोग।लड़का लड़की कि दोस्ती सम्भव है और सामाजिक मान्यता मिली है फिर लड़कियो के लिए ये शब्द क्यो प्रयोग क्यो किया जाता है और ये शब्द का प्रयोग को हटाना होगा नहीं तो एकदिन नारी मंजिल नहीं रहेगी।