झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग जिला के इचाक प्रखंड से टेकनारायण प्रसाद कुशवाहा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वर्तमान समय में जमीन का जलस्तर निचे गिरता जा रहा है। जिसके कारण कुओं में पानी सुख रहा है और जल की किल्लत हो रही है।पानी की किल्लत को देखते हुए गांव में बहुत से लोगों ने बोरिंग करना शुरू कर दिया है। लेकिन इसकी सबसे बड़ी समस्या यह है कि बोरिंग करवाने के बावजूद पानी नहीं निकलता है चूँकि हर जगह डीप बोरिंग करवाने से पानी का जलस्तर कम होता जा रहा है। उन्होंने पानी की समस्या से बचाव के लिए अपनी राय रखते हुए कहा कि जल स्तर को ऊपर उठाने के लिए तालाबों ,पोखरों आदि में पानी के जमाओ का प्रयास करना चाहिए,साथ ही वर्षा जल संरक्षण किया जाना चाहिए ताकि इससे जल स्तर बढ़ सके।