दुमका,काठीकुंद से अवनीश कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि हाल ही में काठीकुंद पंचायत के झगडाई गाँव से तीन महिलओ को काम दिलाने के बहाने दिल्ली ले जा कर बेच दिया गया। इस मामले को लेकर मोबाइल वाणी के एक सहयोगी ने एक पत्र महिला आयोग को लिखा और ये चाहते हैं कि इस पर कार्यवाही हो। बताते हैं कि इन्होने प्रशाशन से बात किये तो बोलते हैं कि हम पहले DIG से बात करेंगे तो ही कार्यवाही होगा। पीडिता कभी कभी दलालो से बच कर फोन भी करती है, ये चाहते हैं कि इस पर जल कोई कार्यवाही किया जाय।