दुमका जिला के काठीकुंड प्रखंड से अवनीश कुमार जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से चाहते है कि काठीकुंड के प्राथमिक विद्यालयो में जो शौचालय बनाए गए है उनमे काफी लापरवाही बरती गई है। शौचालयो के निर्माण में जो मटेरियल इस्तेमाल किया गया है वो काफी बेकार है। बारिश होने से वह ध्वस्त हो गया है जिसके कारणबच्चों को शोच के लिए बहार जाना पड़ता है। इसलिए ये शिक्षक पदाधिकारी से अनुरोध करते है कि वे एक बार इसका प्रशिक्षण कर इस मामले कि जाँच करने में सहयोग करे।