जिला धनबाद के तोपचांची प्रखंड से फर्केश्वर महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की मन्रेगा से प्रतेक पंचायत में खेल मैदान ग्रामीण विकास विभाग ने 24 अक्तूबर 2013 को यह घोषण किये थे की मन्रेगा का दायरा बढाया गया है अपना गाँव अपना खेत मन्रेगा के तहत 2लाख रुपये खर्च किया जाएगा लेकिन इस घोषणा को अब तक लागु नहीं किया गया है।