झारखंड राज्य के पूर्वी सिंघभूम जिला के चाकुलिया प्रखंड से राम चन्द्र पाल मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि चंदनपुर गांव में कई लोगों के घरों में अबतक शौचालय का निर्माण नहीं किया गया है। वहाँ के लोगों को मजबूरन खेतों में शौच के लिए जाना पड़ता है। जिसके कारण कई खेत खलियान गन्दगी से भरा पड़ा रहता है और इसका प्रभाव वातावरण में भी देखने को मिलता है।ग्रामीण शौचालय निर्माण के लिए कई बार प्रखंड स्तर पर भी आवेदन किये लेकिन शौचालय के सुविधा से वंचित हैं। जिस कारण लोग खेत खलियान में जाने के लिए मजबूर हो रहे हैं। यह सिर्फ इस गांव की कहानी नहीं है बल्कि झारखण्ड के ऐसे कई गांव है जहाँ लोगों को शौचालय का सुविधा प्राप्त नहीं हुआ है।