दुमका,काठीकुंद से अवनीश कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि आज मतदाता दिवस पर BLO कर्मी 12 बजे तक भी वार्ड संख्या 18 पर नहीं पहुचे थे जिसके कारण बहुत लोग निराश हो कर घर लौटे जो ये देखने गए तजे कि उसका नाम मतदान लिस्ट में है की नहीं। बताते हैं कि जिला प्रशाशन के कडा निर्देश के बावजूद भी उनके आदेश का पालन नहीं हुआ जो मी ये गला है। ये चाहते हैं कि प्रशाशन इस पर कार्यवाही करे।