दुमका,काठीकुंड से अवनीश कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बोल रहे हैं कि काठीकुंड में कई सालो से खादी भण्डार बंद पड़ा है और इसका भवन भी काफी जर्जर हो चूका है। पिछले बार कुछ अधिकारी निगरानी के लिए आये हुए थे लेकिन सिर्फ मौखिक रूप में आदेश दे के चले गए। ये चाहते हैं कि इसे फिर से चालु किया जाय जिससे यहाँ का रौनक़ भी बढ़ेगा और कुछ लोगो को रोजगार भी मिल जाएगा।