जिला दुमका से साधन सेन ने झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि प्रखंड परिसर में तकनिकी केंद्र के अधीन 90 प्रखंड क्षेत्र के 199 गाँव में 90 मित्रो का चयन किया गया है,पर आधे से अधिक किसान मित्र विचोलिया होने के कारण कृषि तकनीकि केंद्र पर आने वाले ऊपर से लाभ किसानो के पास नहीं पंहुचा रहे हैं विचोलीय बिटिएम की मदद से कृषि यंत्र कृषि बिज का घोटाला कर रहे हैं इसके लिए प्रखंड क्षेत्र में किसान मित्रो का कमिटी बनाया गया है,कमिटी में विश्वजीत सरकार अध्यक्ष बने हैं श्री सरकार ने बताया की 90 किसानो मित्रो में जो बिचोलिय है उनको हटा दिया जाएगा एवं उनके जगह पर दुसरे किसान मित्रो का चयन किया जायेगा।