बोकारो,चंदनक्यारी गोपाल कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे कि चंदनक्यारी के मुखिया के खाते में झारखण्ड सरकार से 65 से 70,000 रु विकास के काम करने के लिए आया है। पंचायत में बैठक हुआ जिसमे निर्णय लिया गया कि गांव में स्ट्रीट लाइट लगाया जाएगा जिसमे घोषणा किया गया कि चंदनक्यारी के दुर्गा मंदिर,लक्मी मंदिर इत्यादि चार जगह लगाया जाएगा लेकिन अभी तक ये काम नहीं हुआ। मुखिया से पूछे जाने पर बोलते हैं कि बाद में खर्च करेंगे, ये पैसा 2013 में ही आया था और अब मार्च 2014 हो गया। ये सरकार से अनुरोध कर रहे हैं कि जो भी पैसा आता है उसका चार्ट होना चाहिए और काम हुआ कि नहीं, पैसा है कि निकासी हो गया इसका जानकारी होना चाहिए।