झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के पोटका प्रखंड के हाथीबिन्दा पंचायत से चक्रधर भगत मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि सरकार द्वारा जो भी योजना निकाली जाती है वह केवल हवा हवाई बन कर रह जाती है। कई बार सरकार बैठकों में कई योजनाओ की घोषणा करती है। जो केवल कागजों में ही सिमट कर रह जाती है धरातल पर उसे नहीं उतारा जाता है। जैसे आवास योजना- कई प्रखंडों में यह देखने को मिला है कि जिन लोगों के पास पहले से ही पक्का का मकान है। जिसकी वार्षिक आय काफी अधिक है उसे आवास योजना का लाभ दिया गया है, पर उसी जगह जिन लोगों के पास रहने के लिए कोई स्थान नहीं है उसे इन योजनाओ से वंचित रख दिया गया है । वहीँ दूसरी ओर शौचालय निर्माण के लिए भी गरीब परिवारों के बीच राशि का वितरण नहीं किया जाता है जिसके कारण लोगों को बाहर शौच के लिए जाना पड़ता है। अतः सरकार अपने स्तर से प्रखंडों में जाँच कर सही लाभुक तक योजना का लाभ दिया जाए।