झारखण्ड राज्य के गिरिडीह ज़िला के जमुआ प्रखंड से शिव चरण मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि पूरे देश में "बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ " के तहत कार्य चालू हैं। हर जगह इससे सम्बंधित पोस्टर लगे दिखते हैं परन्तु आज भी देश में दहेज़ के नाम पर बेटियों को प्रताड़ित किया जा रहा हैं। इनके विवाह के ख़र्चे का अनुमान लगा कर कई बार जन्म होने से पहले ही बेटियों को मार दिया जाता है । सरकार को इसके तहत लोगों में जागरूकता लाना चाहिए। ताकि हर एक व्यक्ति व परिवार बेटियों का आदर करें। उन्हें पढ़ा-लिखा कर उनका भविष्य साकार करें।वही दहेज लेने वालों पर सख़्त कार्यवाही करनी चाहिए। ताकि समाज में बदलाव आए।