जिला धनबाद के तोपचांची प्रखंड से फरकेश्वर महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि जिले के पंचायतो में 26फ़रवरी 2 मार्च से अधिकार सिमिर लगाया जाएगा.इस दौरान इंदिरा आवास योजना वृद्धा पेंशन shg कि जानकारी दी जाएगी साथ ही राज्य कि विभिन जिलो में यह सिमिर लगाया जाएगा।पायलट इन्सर्ट परियोजना के सम्वेयक ने यह भी बताया कि ऐसा सिमिर प्रतेक माह लगाना चाहिए और किसी भी पेंशन धारियो का पेंशन रुकना चाहिए और मनरेगा मजदूरो का विलम्भ से भुगतान नहीं होना चाहिए।इस तरह का जागरूकता सिमिर लगा कर लोगो को जागरूक किया जा सकता है।और झारखण्ड के सपने को सराहनीये विकास तक पहुचाया जा सकता है।