झारखंड राज्य के हज़ारीबाग जिला से टेकनारायण कुशवाहा मोबाइल द्वारा जानकारी साझा करते हुए बताते हैं कि जिले के चाक प्रखंड के आदिवासी समुह आज भी प्रधान मंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित हैं।चाक प्रखंड में जब एक व्यक्ति द्वारा मिट्टी का घर निर्माण करते देखा गया तो मोबाइल वाणी मिडिया के कर्मी द्वारा उनसे साक्षताकर लिया गया।जिसमें उन्होंने जानकारी दी की हमें प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा।रहने के लिए घर नहीं होने के कारण हम खुद से ही मिट्टी के घर का निर्माण कर रहे हैं।इस निर्माण कार्य के लिए वो 100 फीट की दुरी से मिट्टी इकट्ठा कर के लाते हैं।इस घर के निर्माण में उनका पुरा परिवार श्रम योगदान कर घर का निर्माण कर रहा है।