जिला दुमका,काठीकुंड से बाबूलाल मंडल ने झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से कहा कि दुमका जिले के हरिपुर पंचायत के चिति गाव की एक महिला ने एसपी निर्मल कुमार के पास जा कर अपनी बेटी को मुक्त करने कि गुहार लगायी।महिला के अनुसार अक्तूबर 2013 में में उनकी 14 वर्ष कि बेटी को गोलपुर गाँव के शम्भू मिर्धा ने बहला-फुसला कर कही लेजाकर बेच दिया। इस मामले कि जानकारी महिला ने पुलिस को भी दी लेकिन कोई करवाई नहीं कि गयी। महिला ने सोमवार को अखिल भारतीय महिला एसोसिएशन के जज के साथ एसपी से मिलने पहुची थी। इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए एसपी ने जल्द करवाई करने का आश्वाशन दिया।इस द्वारान् भाजपा कार्यकता मुंडा वासकी,मुनि हसदा अदि मौजूद थे।
