Download | Get Embed Code

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला से टेकनारायण प्रसाद झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि जो मज़दूर दूसरे राज्यों में पलायन करते हैं, वहाँ उनके साथ शोषण व अत्याचार किया जाता हैं और जाति के नाम पर भी उनके साथ भेदभाव होते हैं। इसके कारण प्रवासियों को काफ़ी कठिनाइयाँ आती हैं। अन्य राज्य जाने से उनमें असहजता की भावना आ जाती हैं जिसके कारण वो भेदभाव,शोषण आती होने के भय में अपने जीवन व्यतीत करते हैं। हर राज्य के सरकार को उन्ही के राज्य में रोजगार के माध्यम को बढ़ाना चाहिए ताकि मज़दूर अपने स्थान में अपने लोगों के बीच में कम मज़दूरी में ही सही पर सुरक्षित रह कर शांतिपूर्ण ढंग से कार्य कर सके।