झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड से सुमंत कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं, कि नावाडीह में बैंक ऑफ़ इंडिया के केवल एक मात्र शाखा व एक एटीएम है जिसके सहारे सभी पंचायत के लोग अपने राशि की निकासी करते हैं। क्षेत्र में सिर्फ एक एटीएम होने के कारण लोगो को काफी परेशानी होती है। कई बार कैश की किल्ल्त तो कभी एटीएम में लोगों की कतार तो कभी लिंक फैल होने की समस्या अवगत होना पड़ता है। इस क्षेत्र में व्यपार और प्रखंड के कार्यहेतु प्रतिदिन हजारो की संख्या में ग्रामीण नगदी की निकासी के लिए बैंक ऑफ़ इंडिया के शाखा और एटीएम में पहुंचते हैं।जहाँ नगदी प्रायः नदारत ही रहती है। इस समस्या को अबतक नहीं उठाया गया है। जिसके कारण अन्य बैंक का शाखा नावाडीह प्रखंड में नहीं खोली गई है और ना ही दूसरी कोई एटीएम का निर्माण किया गया है। आम जनता प्रतिदिन नगदी की समस्या से जूझती रहती है। इस समस्या पर किसी भी जनप्रतिनिधि,सांसद,अधिकारी व विधायक की नजर नहीं पड़ी है। मजबूरन लोगों को 10 किलोमीटर दूर फुसरो पैसे की निकासी करने जाना पड़ता है। जबकि नावाडीह प्रखंड में कई स्कूल,कॉलेज,थाना,हॉस्पिटल मौजूद है, लेकिन एटीएम केवल एक है।इससे जाहिर होता है कि लोगो को आएदिन निकासी की समस्या से अवगत होना पड़ता होगा। ऐसी स्थिति में लोग डीसी एजेंट व अन्य दूसरे माध्यम से निकासी करते हैं जहाँ उन्हें 10 रूपये का अतिरिक्त भुगतान करना पड़ता है। एटीएम में घंटो लाइन लगने के कारण ग्रामीणों का कीमती समय भी बरबाद हो जाता है।