झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला के विष्णुगढ़ से राजेश्वर महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं, कि विष्णुगढ़ से भलुआ बकसपुरा की दुरी महज तीन किलोमीटर है। इस तीन किलोमीटर की सड़क बनाने में दो वर्ष बीत गए लेकिन आज भी सड़क निर्माणधीन है। इससे सरकार की कार्यशैली पर ऊँगली उठने का खतरा बना हुआ है। इसकी जायजा लेने कार्यस्थल पर पहुंच कर स्थानीय राहगीरों से बातचीत की गई तो लोगों ने बताया कि डेढ़ वर्ष पहले जब प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत विष्णुगढ़ से पंडा होते हुए भलुआ बकसपुरा सड़क निर्माण करवाया जा रहा था।उस समय मैपल बोल्डर को सड़क में बिछाया गया और हलकी मात्रा में अलकतरा डाला गया। अंतिम में अलकतरा डाल कर रोलर चलाने का काम बाकी है। आज सड़क की वर्तमान स्थित में सड़क से पूरा रोड़ा निकला हुआ है। जिससे ग्रामीणों को आवगमन करने में काफी मशक्क्त करना पड़ रहा है। और कहीं भी बोर्ड भी नहीं लगाया गया है जिससे यह जानकारी मिल सके की सड़क का निर्माण कार्य को तुरंत करने की थिति ज्ञात हो। सरकार द्वारा दी गई निर्माण राशि का बंदरबाट हो गया है। इस सड़क से छात्र-छात्रा,ग्रामीण,मरीज अन्य लोगों को बिष्णुगढ हमेशा आना जाना पड़ता है। और इससे काफी परेशानी भी होती है