झारखंड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के बिष्णुगढ प्रखंड से राजेश्वर महतो मोबाइल वाणी के माध्यम बताते हैं, कि बिष्णुगढ प्रखंड के जोगर पंचायत अंतर्गत उच्चाथाना निवासी 68 वर्षिये बुजुर्ग महिला श्री मति गंगिया देवी पति बिलो महतो को कई महीनों से वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है। पेंशन के लिए कई बार स्थानिये जन प्रतिनिधि को आवेदन भी दिया गया किन्तु कोई परिणाम नहीं निकला। इस मुद्दे पर श्री मति गंगिया देवी से जब बातचीत की गई, तो उन्होंने बताया कि तीन से पांच वर्षों से स्थानिये जन प्रतिनिधि केवल आश्वासन देते है की आपका आवेदन प्रखंड कार्यालय में जमा कर दिया गया है।साथ ही आस-पास के कई बुजुर्गों को इसका लाभ मिल रहा है। लेकिन इन्हे नहीं मिल रहा है। जबकि गंगिया देवी का आधार कार्ड,वोटर कार्ड और बैंक खाता में दर्ज जन्म तिथि के अनुसार 68 वर्ष हो रहा है। फिर भी इन्हे लाभ से वंचित रखा गया है। गंगिया देवी ने कई बार आवेदन पत्र आंगनबाड़ी सेविका,मुखिया,पंचायत जनसेवक के पास में भी जमा की हैं। पर केवल आश्वासन के अलावा कुछ हाथ नहीं लगा। सरकार की विधि व्यवस्था,पदाधिकारियों की उदासीनता और लापरवाही के कारण बुजुर्ग महिला को पेंशन के लिए दर-दर की ठोकरे मिल रही है। इससे यह साफ़ जानकारी मिलती है, कि सरकार के कर्मी जनता दरबार की प्रक्रिया होती है पर धरातल पर कुछ और ही उतारा जाता है।