झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के चंदनकियारी प्रखंड से मुख़्तार अंसारी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि किसी भी राष्ट्रीय की राष्ट्रीयता के लिए पहचान का होना जरूरी हैं। इसी तर्ज़ पर आधार कार्ड योजना आधार अधिनियम 2016 लागू किया गया। और भारत के सभी नागरिकों का आधार कार्ड जारी किया गया। यह अनिवार्य नहीं था परन्तु धीरे धीरे समाज कल्याणकारियों और सरकारी कार्यकलापों के अनुरूप इसे अनिवार्य किया गया।इसी मुद्दे पर पक्ष-विपक्ष के बीच बहस छिड़ गया।वित्त बिल 2017 के अनुसार कुछ जगहों पर आधार कार्ड की मान्यता को अनिवार्यक कर दिया गया।आधार कार्ड के लागू होने के तीन वर्ष के अंदर सभी का अच्छा एवं बुरा अनुभव रहा हैं।इसकी अनिवार्यता से कुछ फ़ायदे हैं तो कुछ नुकसान भी हैं। सरकारी कार्यों व बैंक कार्यों में पहले कई तरह के पहचान पत्र की आवश्यकता पड़ती थी परन्तु अब एक ही पहचान पत्र से काम आसान हो गया हैं। वही इसके विपरीत आधार कार्ड का बैंक खाते से जुड़ जाने के कारण इसका दुरूपयोग भी किया जाता हैं । साथ ही लोगों की गुप्त सूचना भी हासिल किया जा सकता हैं।