जिला दुमका से सैलेन्द्र सिन्हा ने झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते है कि माता समिति के अध्य़क्ष ने जोरदार आंदोलन किया,रीना दास ने कहा 2004 से जो स्कुल में एमडीएम का जो सञ्चालन किया जा रहा है,उसमे सरसवती वाहिनी नाम कि संगठन समिति गठन किया गया है उसमे सयोजिका रसवैया सब एक साथ मिल कर काम करती हैं तो संयोजिका को यंहा पर कुछ भी नहीं दिया जाता है,और सारा काम संयोजिका को ही करना पड़ता है,सयोजिका रस्वीय को 5000 का मनोदय दिया जाए,गैस उपलब्द और पोषक भी उपलब्ध् कराया जाए।