छत्तीसगढ़ राज्य के राजनंद गांव से वीरेंदर गन्धर्व जो एक दृष्टिबाधित शिक्षक हैं , झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से रहीम जी का दोहा प्रस्तुत किए हैं।दोहा के माध्यम से एक संदेश मिला कि अपनी मन की दुखों को लोगों के साथ साझा करने से अच्छा अपने मन में ही रख कर भूलने का प्रयास करना चाहिए।